Jamshedpur (Nagendra) । आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह के सिदगोड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि संगठन विस्तार को लेकर कोल्हान के सभी पदाधिकारियों संग आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो संगठन विस्तार हेतु पदाधिकारियों संग संवाद स्थापित कर दिशा निर्देश देंगे। बैठक में बतौर अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के सभी केंद्रीय और जिला पदाधिकारी पूरी एकजुटता के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष का जो भी संगठिक विषयों पर दिशा निर्देश मिलेगा सभी का, पालन अक्षरशः आजसू पार्टी के सभी अनुशासित पदाधिकारी पालन करेंगे।
बताते चलें कि आजसू पार्टी का कोल्हान स्तरीय पदाधिकारियों का सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम 10 फरवरी को दलमा हिल टॉप में रखा गया है। उसी के तैयारी के लिए सिदगोड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में आहुत बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी जिले के अंतर्गत प्रखंड पदाधिकारी, महिला समिति , पिछड़ा महासभा, श्रमिक महासभा, के आलावे युवा संघ, और छात्र मोर्चा के आलावे सभी इकाई के जिला पदाधिकारी भाग लेंगे इसके आलावे नगर समिति के सभी वरीय नेता, नगर के सभी मंडल समिति के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सागेन हांसदा, डोमन टुडू , प्रणव मजूमदार, बाबला स्वाई , संजय सिंह , अप्पू तिवारी, संजय मालाकार, अजय सिंह बब्बू, अशोक मंडल, चंद्रेश्वर पांडेय, देवाशीष चौधरी, अरूप मलिक, ललित सिंह, हैरी एंथोनी , जेपी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment