Jamshedpur (Nagendra) । सोनारी के जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल में शनिवार को टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से तीसरा वार्षिक "हॉर्स शो" का आयोजन किया गया। इसमें 58 युवाओं ने 11 अलग-अलग घोड़े की सवारी की और एक से बढ़कर एक घुड़सवारी कर्तव्य दिखाएं। इस शो में 6 अलग-अलग इवेंट का आयोजन हुआ। इसमें शो जंपिंग, ट्रिपल वार, हैक्स, पॉल बेंडिंग जैसे दिलचस्प एवं रोमांचक इवेंट शामिल है। लोगों ने सबसे अधिक शो जंपिंग का आनंद लिया।
जीसीएपीसीपीएल एवं जामीपॉल के सहयोग से आयोजित इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चाणक्य चौधरी ने कहा कि हॉर्स राइडिंग स्कूल में 150 राइडर्स रजिस्टर्ड है। जिसमें 6-7 साल से लेकर 70- 72 वर्ष के आयु के राइडर्स भाग लेते हैं। तीसरी बार हॉर्स राइडिंग शो का स्पॉन्सर्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इसमें शहर के लोगों की काफी रुचि है। इस हॉर्स राइडिंग स्कूल में 40 से 50 रेगुलर राइडर्स है। पिछले 2 साल में क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर इन राइडर्स ने मेडल जीते हैं।
वहीं हॉर्स राइडिंग स्कूल के इंचार्ज एवं कोच दुष्यंत कुमार का कहना है कि यह तीसरा वार्षिक हॉर्स राइडिंग शो है। हर साल नए-नए राइडर्स इस स्कूल से जुड़ते हैं। यहां पर 9 घोड़े दो पौनी है। कुल 11 घोड़े हैं। इसमें 150 रजिस्टर्ड राइडर्स स्कूल में है। भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम के कारण इस खेल को भी बढ़ावा मिल रहा है।
वहीं छोटे-छोटे हॉर्स राइडर्स बच्चे का हौसला काफी बुलंद है। यह छोटे बच्चे काफी कम उम्र से ही मेडल जीत रहे हैं और इन बच्चों का कहना है कि हम इस खेल के बदौलत देश का नाम रोशन करेंगे। कई बच्चों ने कहा कि हम ओलंपिक तक जाने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment