Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज द्वारा जमशेदपुर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ "जमशेदपुर 5K प्रोमो रन 2025", "Jamshedpur 5K Promo Run 2025" successfully organized by Manipal Tata Medical College in Jamshedpur,


Jamshedpur (Nagendra) । मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने आज "जमशेदपुर 5K प्रोमो रन 2025: इनोवेशन इन मोशन – हेल्थ और फिटनेस के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाना" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस अनूठी मैराथन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें झारखंड सशस्त्र बल (जैप) के आईपीएस आनंद प्रकाश समादेष्टा के सार्थक प्रयास से उनके 100 से अधिक कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर मैराथन में हिस्सा लिया और हर वर्ग में पदक भी जीते। साथ ही में स्कूल और कॉलेज के छात्र एवं कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी और 20 वर्ष से कम तथा उससे अधिक उम्र के फिटनेस प्रेमी भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषभ गर्ग, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पूर्वी सिंहभूम द्वारा किया गया। 


उन्होंने न केवल मैराथन को हरी झंडी दिखाई बल्कि खुद भी पूरे 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड क्वालिटी, एसोसिएट डीन (प्री-क्लीनिकल, पैरा-क्लीनिकल और क्लीनिकल), चीफ ऑफ सिक्योरिटी, हेड आउटरीच, एवं आयोजन सचिव - असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया। प्रतिभागियों ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ इस मैराथन में भाग लिया। सभी को उनकी भागीदारी के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विभिन्न श्रेणियों में विजेता निम्नलिखित रहे:



 20 वर्ष के नीचे की श्रेणी में विजेता:

पुरुष: श्रीजन मिश्रा - 20 मिनट 57 सेकंड, राहुल मेहता - 21 मिनट, राजेश गोराई - 20 मिनट 10 सेकंड

महिला: भैरवी मार्डी - 31 मिनट 54 सेकंड, संजना कुमारी - 35 मिनट, सुजाता सवर्न्या - 1 घंटा 49 सेकंड, 


20 से 40 वर्ष की श्रेणी में विजेता:

पुरुष: दुगड़ सिंह कुंकल - 22 मिनट 17 सेकंड, सोनुपरे - 23 मिनट 01 सेकंड, शिवम वोडरा - 23 मिनट 03 सेकंड

महिला: तेजस कामटी - 34 मिनट 42 सेकंड, कुमारी पिंकी - 38 मिनट 42 सेकंड, डी. हेमलता - 41 मिनट 35 सेकंड

40 वर्ष से अधिक की श्रेणी में विजेता: 

पुरुष: बिनय कुमार सिंह, जय कांत, दिलीप कुमार ठाकुर

महिला: डॉ. जरिना बेगम, डॉ. टी. नागम्मा, डॉ. श्रुति हेगड़े ।

मणिपाल मैराथन जमशेदपुर 5K रन का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ। आयोजकों और प्रतिभागियों ने इसे एक वार्षिक परंपरा बनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने का एक मंच बना बल्कि चिकित्सा समुदाय और आम जनता के बीच संबंधों को भी मजबूत किया।


मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के बारे में: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) का एक प्रमुख संस्थान है, जिसे "इंस्टीट्यूशन ऑफ इमिनेंस (IoE)" का दर्जा प्राप्त है। यह संस्थान उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए समर्पित है। अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित संकाय सदस्यों के साथ, कॉलेज का लक्ष्य भावी स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करना और समाज के कल्याण में योगदान देना है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template