Jamshedpur (Nagendra) । ग्रेजुएट कॉलेज ,साकची में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर परशुराम सियोल और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर बीके सिंह उपस्थित थे, जिन्हें प्राचार्य डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी के द्वारा पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया ।यह कार्यक्रम खेल प्रभारी डॉक्टर पूनम रजक एवं खेल प्रशिक्षिका दीपिका कुजूर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न खेलों के एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का फाइनल हुआ।
विजयी प्रतिभागियों को कुल सचिव, वित्तीय पदाधिकारी एवं प्राचार्य के हाथों से सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंच संचालन डॉ अर्चना सिन्हा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डोरिस दास ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अनामिका कुमार, डॉक्टर कुमारी अनामिका, प्रोफेसर प्रणति, डॉक्टर सुनीता बंकिरा , डॉक्टर सुशीला, डॉ निशा , डॉ ज्योति एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक ,गैर शैक्षिक कर्मचारी एवम छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment