Jamshedpur (Nagendra) । झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता द्वारा जुगसलाई विधान सभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को जिताने में अहम भूमिका निभाने और पार्टी के प्रति समर्पण तथा बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय कमेटी ने पिंटू दत्ता को जिला संयोजक टीम में शामिल किया है। जिला संयोजक मंडली में शामिल होने पर श्री दत्ता ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, महासचिव विनोद पांडेय व राज्य सरकार के मंत्री रामदास सोरेन का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके प्रति जो विश्वास जताया है उसपर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जिले में फिर से एक मजबूत कमेटी बनाने में उन्हें जो भी भूमिका निभाने की जरूरत पड़ेगी, ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है और इसमें लोग स्वेच्छा से जुड़ रहे हैं।

No comments:
Post a Comment