Upgrade Jharkhand News. केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट 2025 को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने दिशाहीन और छलावा करार दिया है। इस संदर्भ में एक प्रेसवार्ता के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो ने मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि आम बजट 2025 केवल पूंजीपतियों और समाज के ऊपरी तबके को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है। किसानों, मजदूरों, छात्रों और बेरोजगार युवाओं के लिए यह बजट महज़ एक आईवॉश है।
समाज के संभ्रांत और उच्च वर्ग के लोगों पर मोदी सरकार मेहरबान ज़रूर है, लेकिन निचले तबके की उम्मीदों को एक बार फिर से कुचलने का कार्य किया गया है। बजट से पूर्व खासकर किसानों और बेरोजगार युवाओं को केंद्र सरकार से काफ़ी उम्मीदें थीं मगर वे एक बार फिर ठगे से महसूस कर रहे हैं। एक ओर जहां सरकार किसानों और मजदूरों की हितैषी होने का ढोंग करती है वहीं दूसरी ओर आम बजट में केंद्र सरकार की मंशा साफ़ ज़ाहिर होती है। कुल मिलाकर यह बजट पूंजीपतियों को समर्पित है। पुनः एक बार मोदी सरकार की पूंजीवादी मानसिकता उजागर हुई है।
No comments:
Post a Comment