Jamshedpur (Nagendra) । कदमा स्थित वॉल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में ग्रैंड पैरेंट डे एवं बाल पुरस्कार वितरण सह विज्ञान व कला प्रदर्शनी आयोजित किया गया। इस अवसर पर वॉल्डविन सोसाइटी के सचिव प्रभास कुमार, निदेशक राजीव रंजन सिन्हा, प्राचार्या डॉ० शुभोश्री सरकार व कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने अपने दादा दादी और नाना नानी के लिए दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओ ने विज्ञान के अत्याधुनिक अवधारणा पर एक से बढ़कर एक वर्किंग मॉडल तैयार किए। कला प्रदर्शनी में वच्चों द्वारा तैयार किए गए पॉट पेटिंग, कैनवास, सीप व मिट्टी से बनाये गए ज़ेवर, टी-शर्ट पेटिंग, कैनवास पेटिंग प्रदर्शीत किए गए जो सराहनीय थे।
No comments:
Post a Comment