Jamshedpur (Nagendra) । सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय बजट 2025 के संबंध में कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला एवं बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य , स्टार्टअप और इनोवेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला है। यह प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का यह रोड मैप है। यह बजट विशेष कर मध्यम वर्ग को ऐतिहासिक एवं दूरगामी राहत पहुंचाने वाला आजादी के बाद पहला बजट है। आयकर मुक्त राशि के स्लैब की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख तक कर देना यह सिर्फ मोदी जी के कैबिनेट का ही कमाल है।
जहां एक ओर वेतन भोगी समुदाय को राहत मिला है वहीं दूसरी ओर किसान क्रेडिट कार्ड का लोन की सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को एक नई शक्ति मिलेगी। नए मेडिकल कॉलेज को खोलकर 10 हजार डॉक्टर को लाने से शिक्षा और स्वास्थ्य को एक नई दिशा मिलेगी। महिला और वंचित वर्गों के लिए उद्योग स्थापित करने वाली 5 लाख महिलाओं उद्यमियों को दो करोड रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। यह नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सराहनीय प्रयास है।
बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़े पैमाने पर निवेश का प्रावधान किया गया है। इससे न केवल सड़कों रेलवे और हवाई अड्डे का विस्तार होगा बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बड़े पैमाने सृजित किए जाएंगे। कुल मिलाकर यह बजट 140 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सर्व समावेशी और दूरदर्शी सोच वाला इस बजट को देश की जनता के लिए प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कोटिशः बधाई एवं शुभकामनाएं!
No comments:
Post a Comment