Jamshedpur (Nagendra) । स्वंतत्रता सेनानी पं नोखे लाल मिश्र के परसुडीह थाना क्षेत्र के संत जेवियर्स स्कूल रोड आनंद निवास खासमहल के मेन रोड के बगल में आवास के नजदीक शहर के अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है । उस आस पास के लोग अपराधियों के हरकत से काफी परेशान हैं । शाम ढलते ही अपराधकर्मी दुकान से शराब लेकर सड़क के किनारे आवास के सामने खुलेआम शराब का सेवन करते हैं जिससे शाम ढलते ही उस सड़क से होकर गुजरना महिला, पुरुष का दुश्वार हो जाता है। खासमहल स्थित आनंद निवास के अंदर रहने वाली महिलाएं दहशत में रहती हैं।
आस पास के लोगों के द्वारा अपराधियों के इस हरकत का विरोध करने पर गाली गलौज और रिवाल्वर दिखाकर धमकाया जाता है जिससे उस आवास के अंदर रहने वाली महिलाएं हमेशा अपराधियों के दहशत में रहती हैं। सड़क के किनारे टेम्पो में बैठकर और मोटर साइकिल से अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। दस बीस की संख्या में प्रत्येक दिन अपराधी शराब पीते रहते हैं। टेम्पो के सीट पर शराब रखकर खुले आम से सभी शराब पीकर बोतल और खाने के समान घर के सामने दरवाजा पर फेंक कर चले जाते हैं। घर के लोगों के द्वारा विरोध किए जाने पर उन लोगों को धमकाया जाता है और खुलेआम कहते रहते हैं कि हमलोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
महिलाओं को अपराधियों के द्वारा यह कहा जाता है कि ज्यादा विरोध करोगी तो हमलोग खुन की नदियां बहाने की क्षमता रखता हूं , जबकि अगल बगल भी कई दुकानदार है। वह भी अपराधियों के दहशत में रहते हैं, लेकिन दुकानदार भी अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं क्योंकि उन अपराधियों के द्वारा दुकानदारों को भी धमकाया जा चुका है कि हमारी हरकतों को नजरअंदाज कर अपने काम पर ध्यान दो, जबकि इन अपराधियों की हरकतों की जानकारी आभा मिश्रा एवं आनंद मोहन मिश्रा ने दो दो बार वरीय आरक्षी अधीक्षक एवं परसुडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है , लेकिन जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा उन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे अपराधियों का मनोबल काफी बढा हुआ है और महिलाएं एवं पुरुष पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के कारण दहशत में हैं।
No comments:
Post a Comment