Guwa (Sandeep Gupta) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बड़ाजामदा, के सौजन्य से 4 मार्च को को स्वास्थ्य उपकेंद्र दूधबिला अंतर्गत कोलायसाई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजामदा की ओर से किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा० हरिपद हेम्ब्रम की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य चिकिसा शिविर में सभी तरह के आकास्मिक दवाई एवं अन्य सामग्री भंडार से उपलब्ध कराए गए। करीब 155 लोगों की चिकित्सा की गई। मलेरिया पॉजिटिव 03 मरीज, कुष्ठ संदिग्ध 10 तथा टीबी संदिग्ध 15 मरीज पाए गए।
पीड़ित लोगों की उपस्थिति स्वास्थ्य केंद्र में तीन घंटे तक बनी रही। स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य रूप से जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को मलेरिया लेप्रोसी एवं टीवी की बीमारी से सचेत किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा० हरिपद हेम्ब्रम ने लोगों को तपेदिक,लेप्रोसी एवं मलेरिया से बचाव की जानकारी दी। मौके पर दुधविला (कोलायसाई) चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी नागमनि बेहरा,चिकित्सा पदाधिकारी कुलदीप सिंह के अतिरिक्त नागमणि बेहरा उर्मिला कुमार, अमूल्या टोप्पो,मेसीमा ,ओजोकमल सिंकू,विकास पाट पिगुवा,राजु गोप,गुरुचरण ,सुनील सून्डी, शुरू चालोम्बा, समीर अहमद, सावित्री सिरका, सुंदरी अगरिया सहिया,चंद्रावती गोप के अतिरिक्त दर्जनों पीड़ितों की सेवा में शामिल दिखे।
No comments:
Post a Comment