Guwa (Sandeep Gupta) । 3 मार्च को 26वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार, ए/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर सुबीर कुमार मंडल (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुलाईबुरू, थाना छोटानागरा, जिला-पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती सारंडा के गांव कुलाईबुरू के स्थानीय एवं जरूरतमंद लोगों को वाटर स्टोरेज टैंक, सोलर लाइट और कंबल वितरित किए गए।
गांव के युवाओं में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल और फुटबॉल नेट वितरित किए गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, नोटबुक, ज्योमेट्री बॉक्स, वुडन पेंसिल, रबर और नीला बॉल पेन जैसी सामग्रियां प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग दिया।
इस मौके पर कुलाईबुरू स्कूल के प्रधानाध्यापक मानसिंह सरेन, सोनू होनागा, निरीक्षक अमरेश सिंह सहित ए/26वीं वाहिनी के जवान, गांव के मुण्डा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने 26वीं वाहिनी सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की और दुर्गम व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment