Guwa (Sandeep Gupta) । नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के नवागांव में एक घायल युवक संदिग्ध हालत में मिला। 28 वर्षीय मोहन कुमार चौधरी नामक यह युवक जख्मी स्थिति में पैदल भटकते हुए गांव पहुंचा था। उसके दाहिने हाथ के टूटने की संभावना जताई जा रही है, जो पहाड़ी से गिरने के कारण हुआ। नवागांव स्कूल के पास घायल अवस्था में बैठे मोहन को वन विभाग की टीम ने सबसे पहले किरीबुरु थाना पहुंचाया। थाना प्रभारी मुनाजीर हसन ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद वन विभाग की टीम के सहयोग से उसे सेल अस्पताल, किरीबुरु में भर्ती कराया। मोहन ने बताया कि वह बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के ग्राम रानी गोधना का निवासी है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। उसका छोटा भाई मुरारी चौधरी गांव में बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहा है। मोहन खुद ट्रांसपोर्ट में हेल्पर के रूप में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है।
उसने बताया कि वह ओडिशा के चंपुआ से बस द्वारा बड़बिल आया था और वहां से किसी अन्य स्थान पर जाना था, लेकिन रास्ता भटककर सारंडा जंगल में पहुंच गया। पहाड़ से फिसलकर गिरने से उसका हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment