घटना की सूचना मिलते ही बड़ाजामदा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवकों के बीच किसी निजी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद छोटू वर्मा ने अजय पर हमला कर दिया। हालांकि, घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाने के लिए पुलिस गहराई से जांच कर रही है। अजय बारीक की मौत की खबर से टंकीसाई बस्ती में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्याकांड के बाद से बड़ाजामदा और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment