Upgrade Jharkhand News. अतिक्रमण करने के मामले में चौका बाजार समिति के पदाधिकारी हमेशा आगे रहते हैं। जी हां यह कथन हम नहीं, बल्कि चौका बाजार समिति के सैकड़ो सदस्यों की जुबान पर है। लोगों का कहना है कि जब पिछले 5 साल पूर्व चौका बाजार समिति का गठन हुआ था तो उसका कार्यकाल मात्र 1 साल के लिए ही बना था, परंतु जिन्हें भी बाजार समिति के पद का जिम्मा दिया गया उन्होंने सिर्फ सड़क एवं नाली को अतिक्रमण कर अपने पद की जिम्मेदारी निभाई। इससे आगे ना कोई मासिक बैठक हुई और ना ही कोई बाजार समिति की हित को लेकर ऐसी कोई बैठक बुलाई गई। पिछले दिनों आचार संहिता के दौरान किसी राजनीतिक नेता द्वारा नाली की साफ सफाई कराई गई जिसमें बाजार समिति के लोग बाहबाही लूटाने में पीछे नहीं हटे।
बाजार समिति के पदाधिकारी इतना निष्क्रिय हो गए हैं कि कार्यकाल खत्म होने के बावजूद अपने आप को पद की गरिमा का रौब दिखाने में व्यस्त हैं। उन्हें इतना नहीं मालूम कि आखिर बाजार समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था। चौका कांड्रा सड़क मार्ग पर विगत 3 साल से सभी स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट खराब पड़ी हुई है। आज तक बाजार समिति के पदाधिकारी की आवाज नहीं निकली कि आखिर इन स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती का आवेदन आखिर किसे देना होगा। विगत 5 साल पूर्व चौका हाई स्कूल मैदान में बाजार समिति के गठन के दौरान डिंग हांकने वाले पदाधिकारी पद की अहंकार में डूब गए और उन्हें यह याद ही नहीं रहा की सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा, साफ सफाई व विधि व्यवस्था पर भी जिम्मेवारी दी गई थी। मालूम हो कि विगत 28 दिसंबर को ईचागढ़ विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में चांडिल अनुमंडल कार्यालय में सभी कंपनी प्रबंधनों की एक बैठक आयोजित हुई थी।
जिसमें विधायक सविता महतो ने चौका से संबंधित कंपनी प्रबंधनों को यह सख्त निर्देश दिया था कि चौका बाजार के नालियों की साफ सफाई करें, परंतु सारी वस्तु स्थिति को जानने के बावजूद बाजार समिति के पदाधिकारी ने अब तक इसे संज्ञान में नहीं लिया। बाजार समिति के पदाधिकारी अगर रुचि रखते तो चौका से संबंधित सभी कंपनी प्रबंधनों को बुलाकर सीएसआर के तहत सीसीटीवी कैमरा, नाली की सफाई एवं लाइट को जलाने का का काम हुआ होता।
No comments:
Post a Comment