Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. साकची धालभुम क्लब में आयोजित जीण माता का 19वां वार्षिक महोत्सव में भव्य दरबार सजाया गया , महामंगल पाठ में 1501 महिलाएं शामिल हुईं, A grand court was decorated in the 19th annual festival of Jeen Mata organized at Sakchi Dhalbhum Club, 1501 women participated in the Mahamangal Paath,


 

Jamshedpur (Nagendra) । शहर की धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्धारा साकची धालभुम क्लब मैदान में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित 25 मार्च को जीण माता का भव्य 19वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर में ज्योत प्रज्जवलन एवं पूजा में यजमान मंजू-संतोष खेतान और कुंमुद अग्रवाल शामिल हुए। वहीं पुजारी अमित शर्मा ने विधि सम्मत पूजा करायी। देवान्जली डांस ग्रुप के कलाकारों द्धारा श्री गणेश वंदना से महामंगल पाठ और भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पहले ओम आनंदमयी, चेतन्यमयी, सत्यमयी परमे मंत्र का उच्चारण करके माता को बुलाया गया, जो एक दिव्य मंत्र है जो आनंद, चेतना और सत्य से भरा है। दोपहर दो बजे में मां भवानी जीण शक्ति का महा मंगल पाठ और संध्या 8 से भजनों की अमृत वर्षा हुई। रात 10 बजे महाआरती के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ। महा मंगल पाठ में 1501 महिलाएं चुनड़ी ओढ़े हुए राजस्थानी परिधान में शामिल थी। 


महा मंगल पाठ का वाचन देश के प्रसिद्ध 10 पाठ वाचकों ने संगीतमयी नृत्य नाटिका (देवान्जली डांस ग्रुप के कलाकारों) की प्रस्तुति सहित एक साथ पाठ किया, जो जमशेदपुर शहर में पहली बार हुआ। महा मंगल पाठ का वाचन करने वाले कलाकारों में क्रमशः जयपुर से आये रविश-सोनम सोनी, गुरू सोनी, कोलकात्ता के अनु श्री शर्मा, रोशनी गुप्ता, नीरज अग्रवाल, भागलपुर के तान्या अग्रवाल, हेंमत राजस्थानी, रानीगंज के रितेश बरनवाल, टाटानगर के महावीर अग्रवाल तथा साज पर प्रताप शर्मा (म्यूजिकल गु्रप कोलकात्ता) शामिल थे। सभी कलाकारों ने महा मंगल पाठ के दौरान भजनों की रस में भक्तों को डुबोये रखा। जन्मोत्सव, चुनड़ी, गजरा, मेंहदी एवं बधाई उत्सव के दौरान ओढ़ों-ओढ़ो म्हरी माता रानी आज भक्त लाया थारी चुदड़ी..., मेंहदी मंडवा ले मईया मंेहदी लाया राचनी....., बांटो रे बांटो बधाई भंवरा वाली मईया आयी सिंह चढ़ के..., जा के सर पे हाथ अपनी कुल देवी का होवे.... जैसे भजन पर महिलाएं नाचने लगी। श्री हनुमान जी, श्याम बाबा, पीतर देव जी महाराज के भी भजन प्रस्तुत किये गये। 



भजनों की शानदार प्रस्तुतिः- कर लो मंगल पाठ ये तो जीने का सहारा हैं....., इक बार नहीं मुझको हर बार संभालों मां...., तेरी तुलना किससे करूॅ मॉ तुझसा और न कोई...., सजा है प्यार दरबार मईया का....,  मइया नवरात्रि पर जब धरती पर आती है......, मेरा काम हुआ मईया के दरबार में....., चुदड़ी ओढ़ाउ मेहंदी लगाउ तेरी लाड़ लड़ाउ मां मैं वारी वारी जाउ....., भर दे झोली भंवरा वाली लौट के मैं नहीं जाउंगा खाली...., मैं म्हारी मां का लाडला......., दरबार अनोखा हैं मेरी मईया का... आदि श्री जीण माता के भजनो पर भक्त झूमते रहे।



ये रहा आकर्षण का केन्द्रः- इस महोत्सव में महा मंगल पाठ, माता का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, माता जी का जन्मोत्सव, भजनों पर नृत्य एवं छप्पन भोग प्रसाद आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इनका रहा योगदानः- इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से बजरंगलाल अग्रवाल, शंभू खन्ना, राजकुमार रिंगसिया, विनोद खन्ना, तुलसी खेमका, सुनील देबुका, पवन शर्मा, मनीष खन्ना, आशीष खन्ना, जगदीश खेमका, कमल चिंटू अग्रवाल, अनंत अग्रवाल समेत जीण माता परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा।



इनकी रही उपस्थितिः- इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी सपत्नी सुधा गुप्ता के साथ, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल सहित समाजसेवी ओम प्रकाश रिंगसिया, सुभाष शाह, कमल अग्रवाल, विवेक चौधरी, उमेश शाह, दीपक पारिक, अरूण बांकरेवाल, ओमप्रकाश मेंगोतिया, राधेश्याम खेतान, मिन्टू मेंगोतिया आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने माता के दरबार में हाजरी लगायी और झारखंड के विकास की प्रार्थना की। संस्था की तसफ से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र दुपटटा और फूलों का गुलदस्तादेकर सम्मानित किया गया।



भक्तों ने ग्रहण किया जीण रसोईः- मां जीण की रसोई (भंडारा) लगभग 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया। साज पर प्रताप शर्मा की म्यूजिकल गु्रप के कलाकारों का सहयोग रहा। श्रद्धा भाव से भक्तों द्धारा कोलकात्ता के कारीगरों के सहयोग से जीण माता का भव्य दरबार सजाया गया था। गर्मी को देखते हुए वातानुकूलित (एसी पंडाल) बनाया गया था। इस महोत्सव में झारखंड के विभिन्न जिला सहित रानीगंज, पुरूलिया, आसनसोल, खड़गपुर और कोलकात्ता से भी भक्तगण आयेे हुए थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template