Jamshedpur (Nagendra) । बैंकिंग श्रमिक संगठन (UFBU) के आह्वान पर आगामी 24 और 25 मार्च को दो दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर दिनांक 21/03/2025 को संध्या 5.15 बजे भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक पोस्टल पार्क बिष्टुपुर में धरना-प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में में UFBU जमशेदपुर के सभी घटक दल के नेतृत्व एवं कामरेड हिस्सा ले रहे हैं। मुद्दो की जानकारी सर्कुलर के माध्यम से दी जा चुकी है जो कि काफी संवेदनशील है। कल दिनांक 21/03/2025 को 11.30 बजे चीफ लेबर कमिश्नर,आई बी ए और डी एफ एस के बीच अंतिम दौर की बातचीत दिल्ली में होनी है।
अब भारत सरकार की पुरी जिम्मेदारी है कि हमारी जायज़ मांगों के समर्थन में अपना निर्णय दे, ताकि बैंकिंग श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देशहित में रोका जा सके। अगर यह वार्ता असफल होती है तो हड़ताल निश्चित है और इसकी पुरी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। श्रमिक संगठनों ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर लगातार सरकार को बार बार याद दिलाता रहा है,पर सरकार की मंशा हमेशा टालने वाली रही है। आज मजबूर होकर बैंकिंग संगठनों को कठोर निर्णय लेने के लिए सरकार ने बाध्य किया है। कृपया आप सभी कामरेड से आग्रह है कि UFBU के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे।
No comments:
Post a Comment