Jamshedpur (Nagendra) । यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने जमशेदपुर से असम दौरे पर जाकर असम सरकार के कछार जिला के डीआईजी कांगकंज सैकिया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं असम प्रदेश में भ्रष्टाचार, महिला शोषण, शासन और प्रशासन संबंधित बात विचार किया।
वहीं मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि डीआईजी कांगकंज सैकिया के साथ काफी अच्छा बैठक रहा एवं बहुत सारे विषय पर चर्चा हुई। उन्होंने आश्वाशन दिया कि कछार जिले में हमारा नेक काम पे उनका सपोर्ट हमेशा रहेगा
No comments:
Post a Comment