Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. सिंहभूम चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार से मिला और टूरिज्म उद्योग की संभावनाओं की ओर उनका ध्यानाकृष्ट कराया, The delegation of Singhbhum Chamber met Tourism Minister Sudivya Kumar and drew his attention towards the possibilities of tourism industry.


Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य के पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार (सोनू जी) से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर झारखण्ड राज्य के टूरिज्म उद्योग को बढ़ाने एवं इसके लिये कोल्हान के जमशेदपुर एवं इसके आसपास टूरिज्म उद्योग की असीम संभावनाओं की ओर उनका ध्यानाकृष्ट कराया।  यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर अपने एजेंडे के तहत कोल्हान के साथ ही पूरे झारखण्ड राज्य का संपूर्ण औद्योगिक विकास के उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है।  और इस विकास में पर्यटन का क्षेत्र एक अहम भूमिका निभा सकता है। 



अगर पर्यटन के क्षेत्र को उद्योग के रूप में विकसित किया जाय।  अध्यक्ष ने कहा कि कोल्हान में जमशेदपुर एवं इसके आस-पास पर्यटन उद्योग की असीम संभावनायें देख रहा है।  अगर इस ओर कदम बढ़ाया जाय तो हमारे समक्ष औद्योगिक और विकसित झारखण्ड के लिये एक नया अवसर उपलब्ध हो सकता है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा झारखण्ड सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।  टूरिज्म उद्योगों को बढ़ावा ने के लिये अपनी नीतियां और सरकार की ओर से दी जाने वाले सब्सिडियों से इस क्षेत्र के निवेशकों जैसे होटल्स, थीम पार्क और वेलनेस रिसॉर्टस जैसे क्षेत्र में कार्य करने वाले निवेशकों को आकर्षित करने हेतु कदम उठाये जाने चाहिए। उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने कहा अगर टूरिज्म उद्योग का विकास होता है तो इससे रोजगार के नये अवसर खुलेंगे और युवाओं का पलायन रूकेगा। 



साथ राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। सचिव बिनोद शर्मा एवं भरत मकानी ने बताया कि पर्यटन मंत्री चैम्बर प्रतिनिधिमंडल के साथ इस विषय पर साकारात्मक एवं विस्तृत चर्चा की तथा चैम्बर के टूरिज्म उद्योग के ओर सरकार का ध्यानाकृष्ट कराने की सराहना की।  प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सरकार राज्य को विकास की नई राह पर ले जाने के लिये संकल्पित है इसके लिये टूरिज्म एक अच्छा माध्यम है।  इस दिशा में सरकार और पर्यटन विभाग कार्य कर रहा है।  जल्द ही ये कार्य धरातल पर दिखने लगेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template