Jamshedpur (Nagendra) । परसुडीह थाना अन्तर्गत करनडीह जाहेरथान में दिशोम बाहा पर्व मनाया गया। इस बीच नायके बाबा की ओर से जाहेरथान में पूजा-अर्चना की गई, जहां झारखंड वासियों की खुशहाली की कामना की। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जाहेरथान में पूजा अर्चना कर महिलाओं और पुरूषों के बीच साल के फूल का वितरण किया। साल का फूल महिलाएं जुड़े में लगाती हैं, जबकि पुरूष कान पर लगाते हैं।
इस बीच बाहा नृत्य करते हुए नायके को उनके घर तक लेकर जाने की पुरानी परंपरा है। दिशोम बाहा पर करनडीह जाहेरथान में आदिवासी समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। खासकर महिलाओं को पारंपारिक वेश-भूषा में देखा गया. दिशोम बाहा की तैयारी पहले से ही की गई थी।
No comments:
Post a Comment