Jamshedpur (Nagendra) । टाटा स्टील द्वारा झारखंड का पहला पशु शव दाह गृह जमशेदपुर के जुबली पार्क मे बनाया गया। शनिवार को इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी और रूचि नरेन्द्रन ने संयुक्त रुप से किया। इस शव दाह गृह की खासियत है कि यह पीएनजी गैस से चलेगी और 45 मिनट में यह किसी भी शव को पूरी तरह से राख में बदल देगी। हालांकि इसके लिए शहर वासियों को कुछ पैसे भी देने होंगे।
यह राशि कितनी होगी या अभी तक तय नहीं है, लेकिन कोई भी शहर वासी इसका उपयोग कर सकते हैं। यह शव दाह गृह सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा। उद्घाटन के मौके पर ऋतुराज सिन्हा, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment