Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. राज्यपाल के नाम पटमदा सीओ व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, Memorandum submitted to Patmda CO and police station in-charge in the name of Governor


Jamshedpur (Nagendra) । पत्थर खदान क्रेशर एवं भारी वाहनों का अवैध संचालन से उत्पन्न हो रहे समस्याओं का समाधान हेतु बुधवार को झारखंड क्रांतिकारी मोर्चा के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पटमदा सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास एवं थाना प्रभारी कमलपुर दीपक कुमार ठाकुर के हाथों में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में ओड़िया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के लगभग 50 मीटर दूरी पर पत्थर खदान में अवैध ब्लास्टिंग के द्वारा खनन कार्य संचालित करने के कारण विद्यालय तथा ग्रामीणों का निवास करने वाले मकान में दरार आकर मकान टूट रहा है, सरकार द्वारा तय मानक मापदंड तथा ग्राम सभा का उल्लंघन करते हुए "Wagon drill machine" द्वारा परिमाप से ज्यादा गर्त कर विषैला रासायनिक बम ब्लास्ट करने , सरकार का नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्रामीण रास्ता में भारी वाहनों का आवागमन करने के कारण रास्ता का स्थिति अत्यधिक खराब हो जाना तथा अत्यधिक धूलकण से आम जनमानस का आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।



दांदुडीह से कांकीडीह महुलतल तक करीब 20 किमी ग्रामीण सड़क पर क्षमता से अधिक लोड वाहनों का आवागमन करने के कारण विद्यालय तथा महा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ आम जनमानस का उक्त सड़क से यातायात करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अक्सर इस रोड पर दुर्घटना का शिकार हो रहा है तथा सड़क भी पूर्ण रूप से क्षति हो रहा है, क्रेशर, खदान एवं भारी वाहनों का अवैध संचालन से पटमदा प्रखंड के चार पंचायत ओड़िया, बनकुंचिया, काशमार एवं कुमीर के विभित्र गांवों का कृषि भूमि को क्रेशर का धूलकण से बंजर भूमि के रूप में तब्दील हो रहा है, खदान, क्रेशर एवं भारी वाहनों का अवैध संचालन से क्षेत्र के आम जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों तथा जानवरों पर दुष्प्रभाव पड़ने के कारण बीमार ग्रस्त हो रहे हैं, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन एवं मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। 



उक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अवैध रूप से संचालित कर रहे खदान, क्रेशर तथा भारी वाहनों के संचालन को अविलंब रद्द कर संचालकों पर एफआईआर दर्ज करते हुए दंडात्मक कारवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो ने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांगें नहीं नहीं मानते हैं तबतक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, जिला प्रवक्ता सुब्रत महतो व फनी महतो, मृत्युंजय महतो, फुलचांद मुर्मू, श्यामसुंदर महतो, हरेकृष्ण महतो, सुंदर कमल महतो, दयासागर महतो, साहेबराम महतो, सागर महतो, गौरांग महतो आदि शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template