Jamshedpur (Nagendra) । फ्रीक्वेंसी ऑटो मोबाईल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्टार्टअप इंडिया के तहत सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए एक नया वाहन का निर्माण किया है। कंपनी के फाउंडर पप्पू कुमार मिर्धा ने बताया कि वह विगत दो वर्षों से इस स्टार्टअप के लिए काम कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इस कार्य को मुकाम तक पहुंचाने में को फाउंडर के रूप में अमृता गुप्ता , रानी कुमारी, ऋषि कुमार का सार्थक सहयोग रहा। पप्पू कुमार मिर्धा ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना की हृदय विदारक घटना ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया और दुर्घटना न घटे इसपर कुछ सोचने को मजबूर कर दिया। तब से कुछ नया करने के लिए अधेर बुन में खोए रहे।
काफी गहन मंथन के बाद आखिर सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए एक नया वाहन बनाने में कामयाब हुए ,जो स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नया खोज के रूप में हमें सफलता मिली है। इस नए वाहन के सामने से भी जोड़दार टक्कड़ लगने पर उसमें सवार व्यक्ती सुरक्षित रह सकता है। इस नए वाहन की प्रदर्शनी ऑटो क्लस्टर सभागार में सीआईआई द्वारा आयोजित झारखंड कॉनक्लेव में लगाया गया था।
No comments:
Post a Comment