Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. करीम सिटी कॉलेज मानगो में एसएसपी ने साइबर अपराध से बचने के लिए किया जागरूक, SSP in Karim City College Mango made aware to avoid cyber crime


Jamshedpur (Nagendra) । फैकेल्टी आफ एजुकेशन करीम सिटी कॉलेज मानगो कैंपस में बीएड एवं डीएलएड एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बी एड विभाग के ग्रीवांस रिड्रेसल सेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज एवं बीएड की विभागीय अध्यक्ष सुचेता भुइयां ने पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर किया। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें तीन चीजों के चक्कर में कभी भी नहीं पड़ना चाहिए : लालच, डर और झिझक।



अगर कभी भी कोई आपसे फोन पर आपके बैंक संबंधित जानकारी मांगता है या फिर किसी ओटीपी को शेयर करने को कहे तो तुरंत ही उसकी जानकारी साइबर थाना को दें या फिर फोन पर इसकी जानकारी 1930 पर कॉल कर दें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज,आजादनगर थाना प्रभारी  चंदन कुमार, साइबर एक्सपर्ट के  रूप में साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार और आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान उपस्थित थे। साइबर थाना प्रभारी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि बीएड के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन एक हफ्ते का साइबर अवेयरनेस सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बीएड की शिक्षिका नुसरत बेगम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ सुचेता भुइयां ने किया। इस कार्यक्रम में बीएड, डीएलएड एवं इंटरमीडिएट के सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं  मुख्य रूप से उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template