Jamshedpur (Nagendra) । सुनील कुमार तिवारी, प्लांट हेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड को वर्ष 2025-26 के लिए सीआईआई झारखंड राज्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। आज जमशेदपुर में आयोजित सीआईआई झारखंड राज्य वार्षिक बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई। वहीं सुनील कुमार तिवारी एक बेहद कुशल औद्योगिक पेशेवर हैं, जिन्हें टाटा मोटर्स लिमिटेड, अशोक लीलैंड, टाटा कमिंस और अल्ट्राटेक सीमेंट (आदित्य बिड़ला समूह) जैसे अग्रणी संगठनों में 28 वर्षों का अनुभव है। वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना से स्नातक हैं, उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री है और वे एक प्रमाणित कोच और सिक्स सिग्मा प्रैक्टिशनर हैं। अपने शानदार करियर के दौरान, श्री तिवारी ने प्रमुख नेतृत्व भूमिकाएँ निभाई हैं, जिसमें पुणे में टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट में प्लांट हेड के रूप में उनकी वर्तमान स्थिति भी शामिल है। उन्होंने उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, गोल्डन पीकॉक नेशनल क्वालिटी अवार्ड और भारत के उपराष्ट्रपति से राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।
उनके नेतृत्व की पहचान विनिर्माण उत्कृष्टता, सुरक्षा संस्कृति और विश्व स्तरीय संचालन को आगे बढ़ाने में उनकी सफलता से है। सुनील को कई चेयरमैन अवार्ड, डेमिंग अवार्ड और फ्रॉस्ट एंड सुलिवन से विनिर्माण उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। अपनी पेशेवर उपलब्धियों से परे, वे समाज को वापस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने 250 वंचित व्यक्तियों के नेत्र ऑपरेशन में सहायता की है।
वैदेही मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलू पारिख को वर्ष 2025-26 के लिए सीआईआई झारखंड राज्य परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है।श्री दिलू पारिख जमशेदपुर से हैं। जमशेदपुर में जन्मे और पले-बढ़े तथा मर्सिडीज-बेंज पैसेंजर कारों और टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहनों के ऑटोमोबाइल डीलरशिप के पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं। श्री पारिख विभिन्न संघों से जुड़े हैं, जिनमें F A D A (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) - झारखंड के पूर्व अध्यक्ष और APAI (एयर पैसेंजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के एक्सकॉम सदस्य शामिल हैं। शौक में हवाई जहाज के मॉडल इकट्ठा करना शामिल है और पसंदीदा खेल गोल्फ है।
No comments:
Post a Comment