Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. सोहम शाह की 9 परफॉर्मेंस, जो साबित करती हैं कि वो बॉलीवुड के मास्टर ऑफ वर्सेटिलिटी हैं, 9 performances by Sohum Shah that prove he is Bollywood's master of versatility


  • 9 बार जब सोहम शाह ने हर रोल में जान डालकर साबित की है अपनी वर्सेटिलिटी!

Mumbai (Chirag) सोहम शाह हमेशा से भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपनी अलग पहचान बनाने में यकीन रखते हैं। उन्होंने अपने करियर में ऐसे किरदार चुने हैं, जो न सिर्फ कहानी की सीमाओं को लांघते हैं, बल्कि दर्शकों के लिए एक नई दुनिया भी रचते हैं। तुम्बाड जैसी अनोखी फिल्म को पर्दे पर उतारना हो या अलग-अलग जॉनर में गहराई से भरे किरदारों में जान डालना — सोहम ने हर बार अपनी काबिलियत साबित की है। अब उनकी नई फिल्म क्रेजी भी उनके सफर में एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हुई है।



बॉलीवुड में स्टार पावर और बड़ी स्टार कास्ट पर ज्यादा भरोसा किया जा रहा है, तब सोहम शाह ने एक बड़ा रिस्क लिया — पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभालने का। क्रेज़ी में सोहम ने डॉ. अभिमन्यु सूद का किरदार निभाया है, जो एक टैलेंटेड लेकिन परेशान न्यूरोसर्जन है। फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है जब उसकी बेटी का किडनैप हो जाता है और वो उसे बचाने के लिए वक्त से रेस लगाता है। ये रोल सिर्फ एक इमोशनल और फिजिकल चैलेंज नहीं था, बल्कि फिल्म का पूरा भार सोहम के कंधों पर टिका हुआ था। क्रेज़ी पूरी तरह से सोहम शाह की परफॉर्मेंस पर बेस्ड है — टेंशन, एक्शन और इमोशन से भरी इस फिल्म में सोहम ने जिस गहराई से किरदार में जान डाली है, उसने फिल्म को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। ये बॉलीवुड की पहली ऐसी वन-हीरो फिल्म है, जिसमें न तो कोई बड़ी स्टार कास्ट थी और न ही कोई ग्लैमर का तड़का फिर भी फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई।



अब जब सोहम शाह बॉलीवुड के लैंडस्केप को नए सिरे से आकर दे रहे हैं, तो चलिए उन 9 मौकों पर नज़र डालते हैं जब उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को हैरान कर दिया:


1. डॉ. अभिमन्यु सूद – क्रेजी (2024)- बॉलीवुड में ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं जहां पूरी कहानी का भार सिर्फ एक एक्टर के कंधों पर हो, लेकिन सोहम शाह ने क्रेजी में इस चुनौती को पूरी हिम्मत के साथ स्वीकार किया। डॉ. अभिमन्यु सूद के किरदार में सोहम ने एक इंटेंस और दिल धड़काने वाली जर्नी पर दर्शकों को ले जाते हैं, जहां एक पिता अपनी मेडिकल स्किल्स और तेज़ दिमाग का इस्तेमाल करके अपनी बेटी की जिंदगी को खतरे से बचाने की कोशिश करता है। पूरी फिल्म की टेंशन और थ्रिल को अकेले अपने दम पर बनाए रखना सोहम के दमदार अभिनय और परफॉर्मेंस-ड्रिवन स्टोरीटेलिंग की ताकत को साबित करता है। क्रेजी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये सोहम की उस डेडिकेशन का सबूत है जिसने उन्होंने भारतीय सिनेमा के नियमों को तोड़ने के लिए दिखाई है।


2. विनायक राव - तुम्बाड (2018)- सोहम शाह का विनायक राव का किरदार आज भी उनके सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंसेज़ में से एक माना जाता है। लालच और एक शापित गांव के अंधेरे रहस्यों में फंसे एक इंसान के रूप में उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया, जो नेचुरल, इंटेंस और बेहद डरावना था। विनायक के युवा महत्वाकांक्षा से लेकर उसके धीरे-धीरे जुनून में डूबने तक के सफर को सोहम ने इतनी सच्चाई और पकड़ के साथ निभाया कि हर फ्रेम में उनके किरदार की गहराई साफ तौर से नजर आई।


3. भीमा भारती - महारानी (2021-प्रेजेंट) - महारानी में सोहम शाह ने भीमा भारती का किरदार निभाया था, जो एक तेज़-तर्रार और चालाक नेता है। सत्ता के संघर्ष, विश्वासघात और राजनीतिक जोड़-तोड़ से भरे इस सफर में सोहम ने अपने किरदार में ऐसा करिश्मा भरा कि भीमा भारती हर पल अनप्रेडिक्टेबल और दिलचस्प नज़र आए। चुनावी रैलियों में उनकी दमदार मौजूदगी हो या बंद दरवाज़ों के पीछे के उनके भावुक पल – सोहम ने हर शेड को इतनी खूबसूरती से निभाया कि उनके किरदार ने शो की कहानी को नई गहराई दी।


4. स्टॉकब्रोकर - शिप ऑफ़ थिसस (2012)- शिप ऑफ थीसियस में सोहम शाह के किरदार ने उनकी गहरी परफॉर्मेंस स्किल्स की झलक पहले ही दे दी थी। एक स्टॉकब्रोकर की भूमिका में, जो अपने फैसलों के नैतिक परिणामों का सामना करता है, सोहम ने सादगी लेकिन गहराई से भरा परफॉर्मेंस दिया। उनके चेहरे के भाव, बॉडी लैंग्वेज और संवादों के जरिए उन्होंने अंदर के संघर्ष को इस तरह जाहिर किया कि फिल्म का उनका हिस्सा दर्शकों के दिलो-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ गया।


5. हेमंत – सिमरन (2017)-  सिमरन भले ही कंगना रनौत के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन सोहम शाह ने हेमंत के रोल में अपनी अलग छाप छोड़ी। एक सीधे-साधे, लेकिन परंपरावादी मंगेतर के तौर पर सोहम का एक्टिंग इतनी नैचुरल लगी कि लोग उनके किरदार से जुड़ाव महसूस करने लगे। हेमंत का नजरिया समझ में आता है, लेकिन फिर भी लोग सिमरन की आजादी के साथ खड़े रहते हैं। सोहम ने ये साबित कर दिया कि साइड रोल में भी वो अपनी मौजूदगी दर्ज कराना अच्छे से जानते हैं।


6. अजय मेहता - द बिग बुल (2021)- द बिग बुल में सोहम शाह ने अजय मेहता का रोल निभाया, जो अभिषेक बच्चन के लालची स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर के समझदार और ईमानदार भाई के किरदार में दिखे। जहां कहानी में लीड कैरेक्टर की तेज़ी से सफलता और फिर गिरावट को दिखाया गया, वहीं सोहम का रोल उस पूरे सफर में सही-गलत का एहसास दिलाता रहा। सोहम ने अजय के किरदार में सादगी और सच्चाई को इस तरह पेश किया कि उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म को एक इमोशनल बैलेंस दिया।


7. ऑफिसर परवेज़ आलम - तलवार (2015)- तलवार में, जो कुख्यात नोएडा डबल मर्डर केस पर आधारित थी, सोहम शाह ने ऑफिसर परवेज आलम का रोल निभाया। भले ही फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट थी, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने अलग छाप छोड़ी। एक हाई-प्रोफाइल केस की उलझनों के बीच एक ईमानदार और प्रोफेशनल पुलिस अफसर के रोल में सोहम ने इतनी सहजता और मजबूती दिखाई कि उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म की रियलिस्टिक फील को और भी दमदार बना दिया।


8. आनंद स्वर्णकार - दहाड़ (2023)- दहाड़ में सोहम शाह ने आनंद स्वर्णाकर का किरदार निभाकर एक डार्क और खौफनाक अंदाज में दर्शकों को चौंका दिया। उनके किरदार की मासूमियत और खतरनाक इरादों के बीच का जो ट्रांज़िशन था, वो कमाल का था। सोहम ने इतनी सधी हुई और डिस्टर्बिंग परफॉर्मेंस दी कि आनंद स्वर्णाकर हाल के समय के सबसे यादगार विलेन में से एक बन गए। दहाड़ ने फिर साबित कर दिया कि सोहम शाह अपने किरदारों को न सिर्फ जीते हैं, बल्कि दर्शकों को भी उनके साथ बांध कर रखते हैं।


9. विक्रमजीत - बार्ड ऑफ ब्लड (2019)- नेटफ्लिक्स की जासूसी थ्रिलर बार्ड ऑफ ब्लड में सोहम शाह ने विक्रमजीत का अहम किरदार निभाया, जो इंटरनेशनल साज़िशों के जाल में फंसा हुआ था। सोहम ने अपने किरदार में ऐसा दम भरा कि फास्ट-पेस्ड और मल्टी-कैरेक्टर स्टोरीलाइन में भी उनकी मौजूदगी अलग से महसूस हुई। चाहे इंटेंस एक्शन सीक्वेंस हो या इमोशनल मोमेंट्स, सोहम ने विक्रमजीत के किरदार में एक रियलिटी और गहराई भर दी, जो सीरीज को और भी असरदार बना गई।


बॉलीवुड के असली गेम-चेंजर - हिस्टोरिकल हॉरर से लेकर पॉलिटिकल थ्रिलर तक, साइकोलॉजिकल ड्रामा से लेकर क्राइम सागा तक, सोहम शाह ने हर बार खुद को नए अंदाज में पेश किया है। अलग-अलग किरदार निभाना ही वर्सेटिलिटी नहीं है, बल्कि उसमें पूरी तरह से ढल जाना असली कमाल है। क्रेज़ी के साथ सोहम ने सोलो-ड्रिवन नैरेटिव के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है, ये साबित करते हुए कि वो रिस्क लेने से कभी पीछे नहीं हटते। जैसे-जैसे वो नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, एक बात तो तय है—सोहम शाह न सिर्फ बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं, बल्कि सबसे बेखौफ भी हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template