Upgrade Jharkhand News. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से नीमडीह प्रखंड के तिल्ला पंचायत अंतर्गत कुशपुतुल ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधिकार के पीएलवी शुभंकर महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने लिए, अपने नाम से संपत्ति खरीदने व रखने का अधिकार है. यदि महिला की आय या वित्तीय स्थिति सुदृढ़ है, तो भी वह निःशुल्क विधिक सहायता की पात्र हैं।
इसके अतिरिक्त पीएलवी ने कहा कि पुरुषों की भांति महिलाओं को भी बराबर के अधिकार दिये गये, बल्कि महिलाओं के लिए अलग से कई अधिकार दिये गये है। शिविर में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया।इस अवसर पर पंचायत समिति सनला कालिन्दी, पीएलवी /अधिकार मित्र साधन महतो, दुर्गा कालिन्दी, सरला कालिन्दी, जयंती कालिन्दी, अनी कालिन्दी, बिजला कालिन्दी, सुचिता कालिन्दी इत्यादि ग्रामीण उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment