Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Potka. रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और रंभा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पद्मश्री से विभूषित छुटनी महतो जी का किया गया सम्मान, On the occasion of International Women's Day today, under the joint aegis of Rambha College of Education and Rambha College, Padma Shri awardee Chhutni Mahato was honoured.


Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और रंभा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान  में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और पद्मश्री से विभूषित में छुटनी महतो जी का सम्मान किया गया। छुटनी महतो जी ने कहा कि महिला स्वयं अल्पशिक्षित भी हो तो भी अपने परिवार के बच्चों को अवश्य शिक्षित करे। शिक्षा से ही समाज जागरण संभव है। कार्यक्रम के आरंभ में छात्राओं ने नारी शक्ति की गरिमा और गौरव को प्रतिबिंबित करते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ।  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता ने अतिथि छुटनी महतो और निर्णायक मंडल के सदस्य समाजसेवी मंजू ठाकुर जी और कवयित्री सरिता सिंह का परिचय कराया। इस अवसर पर "नारी तू नारायणी है "  टॉपिक पर विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थियों के बीच काव्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 


इस प्रतियोगिता में रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन,  डी बी एम एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन,  श्रीनाथ बी एड कॉलेज, मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ,  विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन और रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कविता प्रस्तुत की।


समाजसेवी और साहित्यसेवी - मंजू ठाकुर ने कहा कि महिलाओं ने अब अपनी क्षमता और कुशलता हर क्षेत्र में सिद्ध की है । इस ऊर्जा को बनाये रखने के लिए धैर्य और एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाना होगा।कवयित्री सरिता सिंह जी ने कहा कि हौसला हो तो महिलायें सफलतापूर्वक आगे बढ सकती हैं। आवश्यकता है कि हम नकारात्मक विचारों से स्वयं को दूर रखें और प्रयास करते रहें।


सभी अतिथियों को पौधा , उत्तरीय और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। काॅलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि रंभा शैक्षणिक संस्थान स्त्री शिक्षा का पक्षधर है और वुमेन सेल के अंतर्गत महिलाओं की शिक्षा के लिए और उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए और सुरक्षित वातावरण निर्मित करता है। काॅलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने स्वागत वक्तव्य दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि लुगून ने विजेता विद्यार्थियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन किया छात्रा अनुष्का विश्वास और श्रेया चक्रवर्ती। धन्यवाद ज्ञापन किया असिस्टेंट प्रोफेसर अमृता सुरेन ने।



इस अवसर पर रंभा काॅलेज ऑफ एजुकेशन, रंभा काॅलेज ऑफ नर्सिंग ,रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी,  ए एन एम,  जी एन एम और रंभा कॉलेज के सभी व्याख्यातागण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


काव्य प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : प्रथम स्थान-- नीतीश कुमार घोष डीबीएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन। द्वितीय स्थान -- सीमा पातर, रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग। तृतीय स्थान - कृपा घोष , स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template