Jamshedpur (Nagendra) । मां तुझे सलाम संस्था की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जी को 06 सूत्री ज्ञापन सौंपा। 06 सूत्री ज्ञापन निम्न प्रकार से है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त रूप से विधवा,वृद्धा एवं विकलांग पेंशन जो 1000 दिया जाता है उसे बढ़ाकर कम से कम 2000 किया जाए ताकि पेंशनधारी अपना जीवन यापन ठीक से चला सके। सदर अस्पताल,खासमहल में बेड की संख्या 500 की जाए एवं मूलभूत सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए। सदर अस्पताल,खासमहल एवं आर.इ.ओ ऑफिस,जमशेदपुर में हाई मार्क्स लाइट लगाया जाए। राज्य में पहले की भांति लाल कार्ड में चीनी दिया जाए एवं अन्य राज्यों की भांति मच्छरदानी भी दिया जाए। राज्य में राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए परेशान हैं उन लोगों को स्कूल कॉलेज में मांगा जा रहा है।
राशन कार्ड में पिछले 2 साल पहले से नाम जुड़वाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक नाम नहीं जुड़ा है जल्द से जल्द नाम जुड़वाया जाए एवं सरल प्रक्रिया किया जाए ताकि लोग अपने परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वा सके। प्राथमिक विद्यालय, खासमहल को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर मां तुझे सलाम संस्था से मोहम्मद अजहर खान,मुकेश झा,अजय मंडल,अरुण रजक एवमं अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment