Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान स्थित अनिल चौरसिया के घर पर सोमवार की आधी रात पांच हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने बंदूक की नोक पर परिजनों को बंधक बना घर में रखे लगभग ढाई लाख रुपये नगद, एक सोने की चैन और हाथ में पहनने वाला सोने का ब्रेसलेट लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बुधवार को पीड़ित अनिल चौरसिया ने बड़ाजामदा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। आसपास के संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अचानक हुई इस डकैती से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
No comments:
Post a Comment