Jamshedpur (Nagendra) । आदित्यपुर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में बिनोद तिर्की को पदभार संभालने पर एंटी क्रॉप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (ACIB) के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अमन चैन व शांति कायम करने में बेहतर योगदान की अपेक्षा रखते हुए इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व के लिए टीम के सभी लोगों ने नए थाना प्रभारी श्री तिर्की को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ भी दी । इसके साथ ही ACIB टीम ने नए थाना प्रभारी को आदित्यपुर में स्वागत करते हुए कहा कि आपकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता तथा सेवा-भावना को लेकर विभाग में उत्साह है। हमें विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में आदित्यपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं जनहितकारी होगी।
हम सभी को आपसे अपेक्षा है कि आप जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर न्यायपूर्ण और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करेंगे। एक बार पुनः आपको इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हैं और आपकी सफलता की कामना करते हैं। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में ACIB (एंटी क्रॉप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) टीम में शामिल मुख्य रूप से राष्ट्रीय मुख्य सचिव मनीष शरण, झारखंड राज्य प्रमुख एस.के. सिंह, राज्य प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, राज्य मुख्य सचिव सुजीत कुमार पाठक एवं सरायकेला-खरसावां जिले से जिला प्रमुख बाबूलाल नाग तथा जिला प्रभारी केशरी पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने श्री तिर्की को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामना-पत्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं पदभार ग्रहण करने के उपरांत थानाध्यक्ष बिनोद तिर्की ने सभी को मुंह मीठा कराते हुए कहा कि "जनता की सुरक्षा और कानून का सम्मान सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।" उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग की कार्यशैली को और अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाया जाएगा। स्थानीय नागरिकों और पुलिस विभाग दोनों को ही उनके नेतृत्व से बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि उनके कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment