Guwa (Sandeep Gupta) । केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु (KV Code - 1173) ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। वर्ष 2025 की सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय ने शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज करते हुए क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। कक्षा 10वीं के कुल 100 छात्रों ने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, सभी छात्र सफल घोषित किए गए हैं।
कुल परीक्षार्थी: 100,शैक्षणिक छात्रः 100,कंपार्टमेंट: 00, मॉडल विद्यार्थीः 00,सफलता प्रतिशतः 100%। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि एक भी छात्र न तो असफल हुआ और न ही किसी को कंपार्टमेंट आई। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। कक्षा 12वीं का परिणाम भी उतना ही उत्कृष्ट रहा। इस वर्ष कुल 63 छात्रों ने परीक्षा दी थी और सभी छात्र सफल घोषित किए गए हैं। जिसमें कुल परीक्षार्थी: 63,शैक्षणिक विद्यार्थीः 63,कंपार्टमेंट: 00,मॉडल विद्यार्थीः 00,सफलता प्रतिशतः 100%। विद्यालय प्रशासन के अनुसार 12वीं कक्षा में विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी तीनों धाराओं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य डा० आशीष कुमार ने इस शानदार प्रदर्शन पर सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा,यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की समर्पण भावना और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।
हमारा प्रयास आगे भी छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में जारी रहेगा। केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। नियमित कक्षाएं, समय-समय पर परीक्षा तैयारी सत्र, छात्रों की मानसिक तैयारी के लिए परामर्श सत्र और शिक्षकों का सतत मार्गदर्शन इस सफलता के प्रमुख स्तंभ रहे हैं। विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेघाहातुबुरु क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने विद्यालय प्रशासन और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
No comments:
Post a Comment