Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना अंतर्गत दर्ज एक गंभीर प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुवा थाना कांड संख्या-22/25, दिनांक-07.05.2025 से जुड़ा है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 64(2)(f) BNS 2023 एवं 4/6 पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में अभियुक्त के रूप में नामजद शिवो दास (उम्र 25 वर्ष), पिता रवि दास, निवासी बेगुनिया, थाना गोदरा, जिला जंगम, ओडिशा को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। गुवा पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए ओडिशा के जंगम जिले में छापेमारी की, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गुवा लाया गया। गिरफ्तारी के बाद शिवो दास को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला नाबालिग से संबंधित है और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई गोपनीयता बनाए रखते हुए की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यौन शोषण जैसे मामलों में कोई भी समझौता संभव नहीं है और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुआ थाना प्रभारी ने आम जन से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
No comments:
Post a Comment