Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सेल, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में हर्षोल्लास, Celebrations at SAIL, Kiriburu-Meghahatuburu General Hospital on International Nurses Day


Guwa (Sandeep Gupta) । सेल, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल की सभी नर्सिंग स्टाफों ने एक साथ मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर खुशी साझा की। पूरे अस्पताल परिसर में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला। इस खास मौके पर नर्सों ने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को सम्मानित किया गया। नर्सिंग स्टाफ की सेवा भावना, कठिन परिश्रम और मरीजों के प्रति समर्पण को लेकर सभी ने खुले दिल से सराहना की। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ. नंदी जेराई उपस्थित रहीं। उन्होंने नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि नसें किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं। इनकी सेवा भावना और मानवता के प्रति समर्पण ही स्वास्थ्य सेवा को जीवंत बनाता है। 



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पीआर. सिंह, डॉ. एमएस. दास, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एसजे. कुल्लू एवं डॉ. अर्चना बेक ने भी शिरकत की। सभी चिकित्सकों ने नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में नर्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह दिन उनके सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम में मेटरन प्रभारी ललिता की अगुवाई में सिस्टर अनिमा, कदंबिनी राउत, अजय कुमार, जयंती समेत अन्य नर्सिंग स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। नर्सों ने आपसी सहयोग और एकता के साथ नर्स दिवस को मनाया, जो कि एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है। 



इस अवसर पर अस्पताल परिसर में उत्सव का माहौल रहा। सभी उपस्थितों ने यह स्वीकार किया कि नर्सों की जिम्मेदारी केवल औपचारिक कामकाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मरीजों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की भी जिम्मेदारी उठाती हैं। उनका यह योगदान किसी भी सम्मान से बढ़कर है। कार्यक्रम का समापन नर्सों को सम्मानित करते हुए हुआ। सभी ने इस बात पर बल दिया कि नर्स दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा, सहानुभूति और करुणा के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template