Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा क्षेत्र के ठाकुरा गांव स्थित बीच टोला के आंगनवाड़ी केंद्र में आज सोमवार को तारे जमीन पर फाउंडेशन की ओर से गरीब व असहाय ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। तारे जमीन पर फाउंडेशन के संस्थापक कुमार कश्यप ने कहा कि इससे पहले भी चार-पांच बार गुवा और आसपास के गरीब व जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण का कार्य किया गया है। तारे ज़मीन पर फाउंडेशन लगातार ऐसी जनहितकारी गतिविधियों को गति दे रहा है। इससे पहले ठाकुरा गांव के बच्चों को लेकर उन्हें अनौपचारिक शिक्षा देना और ठाकुरा व आसपास के गावों को रोजगार प्रदान करना आदि अन्य गतिविधियां रहीं हैं।
ये वस्त्र संदीप गुप्ता, माधुरी प्रुष्टि, प्रीति पालीवाल, शांतनु मल्लिक, जगदीश दास, ओम महापात्रो, श्रीमती ज्योति सिन्हा, नीरज गोप, गुंजन गोप, अर्पिता साल, अंश दास, ऋचा शास्त्री, पुष्पा महंता, सूरज गोप, मोहम्मद अफ्फान, आर्यन झा, अंश गुहा, दृष्टि कुमारी, विनीत कुमार जायसवाल द्वारा तारे जमीन पर फाउंडेशन को जमा कराए गए थे। इन सभी दाताओं का तारे जमीन पर फाउंडेशन तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है। बीच टोला ठाकुरा गांव में वस्त्र वितरण के दौरान कृष्णा लागुरी, पुष्पा चाम्पिया, दृष्टि लागुरी, सोनी चाम्पिया, रवि चाम्पिया, सोमा चाम्पिया, राजा चाम्पिया सहित 87 ग्रामीणों को वस्त्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बीच टोला गांव के ग्रामवासी, महिलाएं, बच्चे व फाउंडेशन से पुष्पा महंता, कुमार कश्यप, ऋचा शास्त्री, मुदिता सिंह, राजवीर सिंह, राजेश चाम्पिया, बीजू चाम्पिया, प्रशांत चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment