Guwa (Sandeep Gupta) । चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार गुवा पुलिस ने भगवान बिरसा मुंडा चौक में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने चार चक्का वाहन एवं दो चक्का वाहनों की संघनता से जांच की गई। वाहन जांच के दौरान आर्म, विस्फोटक पदार्थ इत्यादि की जांच की गई। अचानक से हुए इस सघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़़कम मच गया। लोग अपने-अपने वाहनों को छुपाने लगे।
इस संबंध में वाहन जांच अभियान के दौरान मौके पर उपस्थित गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्षेत्र में हो रहे क्राइम को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोई अपने वाहनों में विस्फोटक पदार्थ या ज्वलनशील पदार्थ तथा आर्म्स लेकर नहीं जा रहा हो इसे रोकने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर हेलमेट, एवं गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया गया।
No comments:
Post a Comment