Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल, किरीबुरू-मेघाहातुबुरु में शिक्षा और प्रौद्योगिकी की स्थापना, New initiative in the field of education, establishment of education and technology in Kiriburu-Meghahatuburu


Guwa (Sandeep Gupta) । शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त और सराहनीय कदम उठाते हुए किरीबुरू-मेघाहातुबुरु नगरवासियों के विद्यार्थियों और बच्चों के लिए सामात्वा एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी की औपचारिक शुरुआत की गई। यह पहल सेल प्रबंधन किरीबुरू के सौजन्य से, इंटक (सी) और समात्वा एजुकेश के संयुक्त प्रयासों से साकार हुई है। इस संस्थान में फाउंडेशन, एकाडमीक, मेडिकल, एनआईटी,जेई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी करवाई जाएगी। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य किरीबुरू और मेघाहातुबुरु जैसे खनन क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए बाहर न जाना पड़े। अब यहीं पर उन्हें विज्ञान, गणित, मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की विशेषज्ञ तैयारी का अवसर मिलेगा। 


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कमलेश राय, सीजीएम माइंस किरीबुरु, विशेष अतिथि के रूप में उनके साथ राम सिंह, जीएम माइंस किरीबुरू, डॉ. मधुसूदन दास (किरीबुरू-एमबीआर जनरल हॉस्पिटल), अजीत कुमार, एजीएम माइंस और विद्युत सरकार, जोनल सेकेट्री, इंटक (सी), किरीबुरू शाखा भी शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों और नगरवासियों की भागीदारी देखने को मिली। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया। 



सीजीएम कमलेश राय ने इस अवसर पर कहा कि संगठन का यह प्रयास समाज के भविष्य यानी बच्चों को एक बेहतर दिशा देने का काम करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह केंद्र आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को जन्म देगा। सामात्वा एजुकेशन की यह पहल स्थानीय छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर शिक्षा और तकनीकी मार्गदर्शन देगी। इससे न केवल छात्र लाभान्वित होंगे, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template