Jamshedpur (Nagendr) । युवाओं में व्यवहार कुशलता, सही सोच एवं सामाजिक कौशल विकसित करने के लक्ष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग जमशेदपुर द्वारा 7 दिवसीय लाईफ स्किल कैम्प दिनांक 26 मई से 01 जून 2025 तक 16 से 23 साल के युवाओं के लिए आयोजित कर रहा है। जिसमें विशेष कर युवाओं को योग्य मार्गदर्शन मिलेगा व उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होगा। युवाओं को सुनने की कला, आत्मविश्वास, समय का महत्व, एकाग्रता, लक्ष्य प्राप्ति, विनम्रता आदि विषयों पर व्याख्यान अनुभवी वक्ताओं द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ इस कार्यक्रम को रचनात्मक बनाने के लिए खेल-खेल में युवा जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करें, यह भी आने वाले प्रतिभागी इस सत्र से सिखेगें। इसके अंतर्गत इन युवाओं को सलाह मनोवैज्ञानिक द्वारा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का, उलझनों का व्यावहारिक समाधान भी दिया जाएगा। इसके साथ ही चित्र कला, हस्त कला, नृत्य कला, संगीत कला, आदि पर भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
कैम्प के दौरान सभी को योग प्रणायाम के साथ राजयोग मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया जायेगा। कैम्प के अंतिम दिन भाग लेने वाले सभी प्रभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा एवं विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिया जायेगा। सभी कार्यकम ब्रह्माकुमारीज़ जमशेदपुर की मुख्य संचालिका अंजू दीदी के निर्देशन में होगा। यह कैम्प निःशुल्क है । अतः अभिभवको अनुरोध है कि अपने घर के बच्चों को इस कैम्प में भाग लेने की अनुमति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment