Jamshedpur (Nagendra) । ओमप्रकाश बजाज ,सविता बजाज पुण्य स्मृति एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त प्रयास से 125वा मासिक रक्त दान शिविर आयोजित किया गया जिसमें ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 50 यूनिट रक्तदान किया एवं 100 पौधा वितरण किया गया। वहीं मौके पर सुनील आनंद ने कहा कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक को ब्लड सेंटर में पौधा देकर सम्मानित किया गया ।
रक्त दाताओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक ने पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समीर सरकार, ललन शर्मा,विमल बजाज , हृदय नंद वर्मा ,विक्रम झा , संदीप तिवारी ,सूर्यकुमार शुक्ला, सिद्ध कुमार उर्फ मुन्ना, मुकेश पांडे , आशीष सिंहा ,सुनील आनंद तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment