Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. जिला आपदा प्रबंधन समिति ने 7 मई के एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल को लेकर किया बैठक, अपराह्व 4 बजे से 7 बजे के बीच होगा मॉक ड्रिल का आयोजन, District Disaster Management Committee held a meeting regarding the air strike mock drill on May 7, the mock drill will be organized between 4 pm and 7 pm,


Jamshedpur (Nagendra) । मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार 7 मई को जमशेदपुर में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर आपदा की स्थिति में नागरिकों के व्यवहार तथा आवश्यक सेवा प्रदाता के द्वारा उठाए जाने वाले आवश्यक कदम के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान एयर स्ट्राइक से निपटने के उपाय, परिस्थिति के अनुरूप समय पर प्रतिक्रिया, संचार एवं समन्वय, संसाधनों की उपलब्धता एवं उसके उपयोग, लोगों के बीच जागरूकता आदि विषय पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजुमदार, रूरल एसपी, रेलवे एसपी, सिटी एसपी, एडीसी, सेना के प्रतिनिधि, एनसीसी, रेलवे, एयरपोर्ट, मोबाइल सेवा, विद्युत, जुस्को, अग्निशमन, कंपनी प्रतिनिधि, सिविल डिफेंस व अन्य सभी संबंधित स्टेकहोल्डर उपस्थित थे।  


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 4 बजे से संध्या 7 बजे सी.एच एरिया में ब्लैक आउट रहेगा । संभावित खतरे की पूर्व सूचना सायरन के माध्यम से अपराह्न 4 बजे दी जाएगी । तत्पश्चात 5 बजे घटनास्थल के रूप में चिन्हित बिल्डिंग से नागरिकों को निकालने की कवायद शुरू होगी, इस दौरान संबंधित बिल्डिंग में बिजली, पानी, गैस कनेक्शन काट दिए जाएंगे। राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए प्रभावितों को सेफ हाउस 'निर्मल भवन' लाया जाएगा । दुर्घटना में घायल हुए लोगों को टीएमएच में भर्ती कराया जाएगा। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट रहेगा। वहीं शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पताल, एंबुलेस, अग्निशमन हाई अलर्ट पर रहेंगे। आपदा के दौरान लोगों की मदद के लिए सेंट्रल कमांड सेंटर साक्ची थाना स्थित सीसीआर में कार्यरत रहेगा जिसका नंबर 0657-2431028 है । ड्रिल में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड्स, एनसीसी के लोगों को शामिल किया जाएगा। अपराह्न 4 बजे से पूर्व सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा आमलोगों को अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा। 



ब्लैक आउट के दौरान सीएच एरिया के रहवासियों से अपील है कि जेनरेटर, इन्वर्टर, सोलर चालित आदि किसी भी प्रकाश की व्यवस्था का उपयोग नहीं करें तथा कांच के खिड़की-दरवाजे को बंद रखें या काला कपड़ा/पर्दा से ढक कर रखें। एयरपोर्ट के नजदीक होने तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सीएच एरिया का चयन मॉक ड्रिल के लिए किया गया है।  इसके अलावा पूर्वाह्न 11 बजे से सभी औद्योगिक संस्थान, सोनारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और विभिन्न चिन्हित स्कूल के छात्रों के बीच आपदा से निपटने को लेकर जागरूकता ड्रिल संचालित किए जाएंगे । 

एयर स्ट्राइक के दौरान सावधानी बरतने के लिए निम्नलिखित एडवाइजरी का पालन करें : -------  सावधानियां

1. घरों का बिजली कनेक्शन बंद कर दें अर्थात स्वयं ब्लैक आउट कर दें। 

2. अफवाहों से बचें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें।

3. सुरक्षित स्थान जैसे बेसमेंट, अंडरग्राउंड पार्किंग या अन्य सुरक्षित ढांचे में रहें।

4. खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें और यदि संभव हो तो उन्हें ढक दें।

5. मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करके स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

6. आपातकालीन किट तैयार रखें: आपातकालीन किट में आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, पानी, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य आवश्यक वस्तुओं को शामिल करें।

7. परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में रहें और उनकी सुरक्षा की जानकारी प्राप्त करें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template