Jamshedpur (Nagendra) । इस्प्लान बस्ती के कांग्रेस नेता राजेश झा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। डॉ. कुमार ने स्वर्गीय के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी और संगठन परिवार के साथ खड़ा है।
उनके साथ प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, कांग्रेस जिला पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत रावत तथा स्थानीय बस्तीवासी उपस्थित थे। राजेश झा के पिता एक सम्मानित सामाजिक व्यक्तित्व थे और उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। डॉ. अजय कुमार की इस शोक संवेदना यात्रा को क्षेत्रवासियों ने सराहा और इसे कांग्रेस परिवार की एकजुटता का प्रतीक बताया।
No comments:
Post a Comment