Jamshedpur (Nagendra) । बोड़ाम थाना क्षेत्र के सोमाडीह गांव से सटे कन्याडूबा व बुरुबोहाल दलमा सीमावर्ती जंगल में शनिवार को रेंजर अपर्णा चंद्रा के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साल के घने जंगल में काटे गए लकड़ी माफिया द्वारा साल पेड़ को ट्रैक्टर पर लोड कर रेंज ऑफिस मानगो ले जाया गया।
गौरतलब हो कि दलमा जंगल से लकड़ी माफिया द्वारा शुक्रवार की दोपहर को दलमा के कन्याडूबा एवं बुरुबोहाल से कच्चा साल का पेड़ को काट कर ट्रैक्टर से पहाड़पुर की ओर ले जाने के क्रम में झामुमो नेता काजल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया था। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को लकड़ी समेत जब्त करने के पश्चात मानगो रेंज ऑफिस ले गई। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ग्रामीणों का कहना था कीमती एवं पुराने साल के सैकड़ों पेड़ों को काट कर सरेआम लकड़ी माफिया द्वारा तस्करी किए जाने के बावजूद वन विभाग मौन है। दलमा जंगल में सर्च अभियान चलाने वालों में वनरक्षी बालक हांसदा, अंकित श्रीवास्तव, वनपाल राजा घोष, सोमाय हेंब्रम, लखीराम सरदार, श्रीमन सरदार व रामकृष्ण हांसदा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment