Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2019 के विरुद्ध संघ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका संख्या WPC-4972/2019 में पारित आदेश पर मंथन करने हेतु झारखण्ड गैर सरकारी विद्यालय संघ की एक विशेष बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो से चार दिनों के भीतर उक्त फैसले के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर किया जाएगा तथा एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर नियम को शिथिल करने की मांग करेगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के कोल्हान अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव, उदय शंकर पाठक, अर्जुन शर्मा, रविंद्र प्रकाश, भारत ठाकुर, मोहम्मद असलम, इकबाल, मुर्तजा, रजिया, गनौरी प्रसाद, अजय गोराई, शाहिद, नबील, नफीस, जैनुद्दीन समेत काफी संख्या में विद्यालयों के संचालक एवं प्रधानाध्यापकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment