Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. पप्पू सरदार ने चेशायर होम में विशेष लोगों के साथ बाटी माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर खुशियां, Pappu Sardar celebrates Madhuri Dixit's birthday with special people at Cheshire Home


Jamshedpur (Nagendra) । मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का 58 वा जन्मदिन माधुरी के प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा भक्तिमय माहौल में शिव चर्चा कार्यक्रम के साथ धूमधाम से जरूरतमंद तीन जोड़ों का क्रमशः सुलेखा प्रमाणिक संग खाकन मद्रिना, रेखा कुमारी संग नवीन डे और सुमिता तंतुबाई संग नयन तंतुबाई का सामूहिक रूप से विवाह कराकर मनाया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दूूसरे दिन गुरूवार 15 मई को पप्पू सरदार द्धारा करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगों (विशेष लोगों) को भोजन कराकर और उपहार देकर उनके साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां बाटी। गुरूवार को दिन भर दुकान में आने वाले सैकड़ों लोगों के बीच पेप्सी, आईसक्रिम, केक, चॉकलेट, बिस्कुट, समेत संध्या में चाट का वितरण निःशुल्क किया गया। दुल्हन की तरह सजाये गये दुकान में सेल्फी लेने की खासकर महिलाओं एवं युवतियों में होड़ लगी रही। 


माधुरी के जन्मदिन पर लगभग पांच हजार लोग पप्पू की चाट दुकान पर आकर उसकी इस खुशी में शामिल होकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की गवाह बने और लजीज चाट का भरपूर आनन्द उठाया। प्रथम दिन बुधवार की शाम 04 बजे से माधुरी की लंबी उम्र के लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्धारा दुकान में पूजा की गयी। शाम 6 बजे से डॉली एण्ड रीता की महिलाओं टीम द्धारा शिव चर्चा की गयी।  विवाह के बाद रात 12 बजे केेक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। केक कटिंग तीनों नये जोड़ों द्धारा किया गया। पप्पू सरदार द्धारा तीनों जोड़ों को घर गृहस्थी में रोजाना प्रयोग में आने वाले कई सामग्री भी उपहार स्वरूप दिये गये। 


बुधवार की रात और गुरूवार को इस समारोह का गवाह बनने आए कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह एक सुनहरा पल है जो हम लोगों के लिए यादगार बनते जा रहा है। जिसमें कई महिलाएं ऐसी भी थी जो 1996 से लगातार इस समारोह में शामिल होकर माधुरी दीक्षित को अपनी शुभकामनाएं दे रही हैं। मालूम हो कि पिछले 29 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के चर्चित पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template