Jamshedpur (Nagendra) । टाटा जू ने आज ग्रामीण परिवेश में रहनेवाले बच्चों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया। इस वर्ष के समारोह की थीम थी "प्रकृति के साथ समरसता और सतत विकास।"इस खास अवसर पर, जू ने “मानव जीवन के लिए सतत आजीविका के रूप में वनों का महत्व” विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया। जू की जीव विज्ञानी एवं शिक्षा अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने इस व्याख्यान के माध्यम से वनों की अहमियत और पृथ्वी पर जीवन के संरक्षण में उनकी अनिवार्य भूमिका के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
यह हमें याद दिलाता है कि हमारे लिए अपने पारिस्थितिकी तंत्र, जलवायु और समग्र कल्याण में वनों के अतुलनीय योगदान को समझना और उसका सम्मान करना आवश्यक है, तथा उनके संरक्षण और सतत प्रबंधन के लिए जिम्मेदार और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। सरायकेला-खरसावां जिले के लगभग 30 ग्रामीण बच्चे अपने साथ आए शिक्षकों के साथ इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए। प्रतिभागियों के जू भ्रमण के बाद, ‘टच एंड लर्न’ कार्यक्रम और संग्रहालय भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें संग्रहालय की विभिन्न प्रदर्शनी और नमूनों को नजदीक से देखने का अवसर मिला। इन गतिविधियों ने समारोह को और भी यादगार और सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment