Jamshedpur (Nagendra) । राष्ट्र चेतना अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने ऑपरेशन सिंदूर के योद्धा बीएसएफ के जवान धीरज कुमार राय के जमशेदपुर पहुंचने पर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। उन्हें अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। राष्ट्र चेतना अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का प्रतिनिधिमंडल जवान के बागुनहातु, बी ब्लॉक, रोड नंबर-5, सुखा तलाब स्थित घर पहुंच कर स्वागत व सम्मान किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादियों ने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन कायर आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर बता दिया है कि हमारे देश की बहन - बेटियों के सिंदूर की कीमत क्या होती है।
वहीं राष्ट्र चेतना पूर्व सैनिकों सेवा परिषद के आशीष झा ने कहा कि हमारे वीर सैनिक हमारे देश की आन, बान और शान हैं। उनके साहस और पराक्रम को शब्दों में बयां करना संभव नही है । अजीत कुमार झा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सम्पूर्ण देशवासियों के लिए तो गर्व का विषय है ही, यह पल और भी विशेष है जब हमारे जमशेदपुर के वीर सपूत इस अभियान का हिस्सा बने हैं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नवीन कुमार ने उनके माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे महान परिवार को नमन है जिनकी गोद में ऐसे वीर सपूत पले-बढ़े हैं। यह पूरे जमशेदपुर के लिए प्रेरणा और गर्व की बात है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्र चेतना अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संस्थापक वरुण कुमार , सिद्धनाथ सिंह ,अजीत कुमार झा, हरि सिंह, नवीन कुमार ,लाल सिंह ,आशीष झा आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment