Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' के ट्रेलर को मिला नेटिज़न्स का भरपूर प्यार, बताया "खुशियों का जश्न", Aamir Khan starrer Sitare Zameen Par trailer receives immense love from netizens, calls it a "celebration of joy"


Mumbai (Chirag) सितारे ज़मीन पर 18 साल बाद एक बार फिर वही जादू लेकर आ रही है जो तारे ज़मीन पर ने बिखेरा था। इस बार भी एक प्यारी और दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी, जो दिलों को फिर से मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी! 2007 की सुपरहिट 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर आ गया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, खासकर इसके मजेदार पोस्टर के बाद। ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में दिख रहे हैं, जो स्पेक्ट्रम पर बच्चों को ट्रेन करते हैं। हंसी, इमोशंस और पॉजिटिविटी से भरा ये ट्रेलर वाकई दिल छूने वाला है।


मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है: पूरे ट्रेलर में प्यार, हंसी और खुशी का बेहतरीन तालमेल है, जिसमें कई मजेदार पल भी हैं। खास बात ये है कि आमिर खान प्रोडक्शंस इस फिल्म से 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर का नाम शामिल है। आर. एस. प्रसन्ना, जिन्होंने पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन किया था, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ सितारे ज़मीन पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें खुद आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं।



'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है, जो भारत के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इस बैनर ने 'लापता लेडीज़', 'दंगल', 'तारे ज़मीन पर', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'लगान' जैसी कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। डिव्य निधि शर्मा ने इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित के साथ रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template