Upgrade Jharkhand News. अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज वुमेन सेल के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आमंत्रित रिसोर्स पर्सन के रूप में रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली और मनीषा संतरा ने अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने वहां उपस्थित विद्यार्थियों के बीच स्त्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। पीपीटी के माध्यम से इन्होंने मासिक धर्म , मूड स्विंग और यौन शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बीच के संबंधों पर भी बातचीत की गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य था कि महिलाओं के स्वास्थ्य ,स्वाभिमान और स्वच्छता के प्रति समाज की सोच को अब बदला जाये। इस कार्यक्रम में स्वागत संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन दिया वुमेन सेल इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि लुगून ने।
No comments:
Post a Comment