Upgrade Jharkhand News. गढ़वा से सटे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के सनावल थाना क्षेत्र के कुशफर गांव में बालू माफिया ने रविवार रात पुलिस टीम के जवान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई की जा रही थी। वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर वन विभाग की टीम तथा सनावल थाना के पुलिस के चार जवान जांच करने पहुंचे थे। वहां बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा था। इसे टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस क्रम में बालू माफिया ने पुलिस के एक जवान 43 वर्षीय शिव बचन सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे कुचल दिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे छत्तीसगढ़ के कुशफर गांव में वन भूमि के अतिक्रमण की शिकायत पर पुलिस तथा वन विभाग की टीम उसे मुक्त कराने गई थी। टीम पंचनामा की कार्रवाई कर चुकी थी। इस बीच टीम की नजर अवैध बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर पर पड़ी। टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। मगर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर रुकने की बजाय पुलिस के जवान को धक्का मार दिया। इसकी जानकारी सनावल थाना प्रभारी को मिली। वे इलाज के लिए जवान को रामानुजगंज भेजने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
No comments:
Post a Comment