Jamshedpur (Nagendra) । मां काली संकल्प सेवा समिति जमशेदपुर ने भीषण गर्मी में मंगलवार को बारीडीह गोलचक्कर पर आम राहगीरों के लिए राहत शिविर लगाया। इस राहत शिविर में लगभग 3000 लोगों के बीच गुड़, चना और सर्बत का वितरण किया गया जिसका शुभारंभ जमशेदपुर के जाने माने प्रखर समाजसेवी भरत सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान भरत सिंह के साथ दिनेश कुमार, रविंद्र मौर्या, राजकुमार वर्मा, राकेश साहू, कंचन दत्ता, प्रहलाद लोहारा, मनोरंजन रविदास एवं कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।
राहत शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक - करण गोराई, अध्यक्ष - संजय सेन, उपाध्यक्ष - विपल्व चंद्रा, सचिव - आकाश रजक, महासचिव - सनातन गोराई, जितेंद्र कुमार, विजय भगत, आशीष चंद्रा, रोहित गोराई, अविनाश चक्रवर्ती, धारमू भूमिज, सौरभ घटक, अरूप गोराई, भागीरथ गोराई, दिजोराज गोराई, अरुण गोराई, सुजॉय घोष, राहुल गोराई, अंशु शर्मा, संदीप सिंह, संजय तंतुबाई आदि सदस्यों की सार्थक भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment