Jamshedpur (Nagendra) । बिस्टुपुर स्थित पार्क रोड क्वार्टर नंबर 20 में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा हैप्पीनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। यह आयोजन आज जून से 14 जून 2025 तक सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक (दो घंटा प्रतिदिन) आयोजित किया जाएगा। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक सद्गुरु श्री श्री रवि शंकर जी महाराज के दिशा निर्देश पर आधारित जीवन जीने की कला को अपने जीवन में आत्मसात कर हैप्पीनेस जीवन कैसे जीएं उसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक केशव भाई पटेल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सुदर्शन क्रिया एवं प्राणायाम द्वारा अपने इम्यूनिटी पावर को कैसे बढ़ाए , ताकि हम और हमारा शरीर हमेशा स्वास्थ रह सके।
उन्होंने यह भी बताया कि चार दिवसीय इस कार्यक्रम में मन पर नियंत्रण , भय और चिंता से मुक्ति , बेहतर पारस्परिक संबंध , एकाग्रता और स्पष्टता में वृद्धि ,ऊर्जा के स्तर में वृद्धि , श्वासन क्रिया आदि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। श्री केशव पटेल ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शहर वासियों से अपील किया है , ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हों सकें
No comments:
Post a Comment